बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन व शोभायात्रा आज , जुलूस में नजर आएंगे 21 घोड़े, 11 ऊंट, 5 डीजे

 


शहर में अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन और भव्य शोभा यात्रा का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं के मुताबिक, शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय औऱ् जीतू जिराती होंगे। वह विशेष अनोखे अंदाज में सुज्जित रथ पर सवार होकर लोगों अभिवादन स्वीकार करेंगे और रंगपंचमी की शुभकामना देंगे। 


उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में श्री राधाकृष्ण गोपियों संग होली खेलते चलेंगे। राजस्थानी लोक नृत्य कलाकार घुमर नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। कालबेलिया कलाकार, कालबेलिया नाच करते हुए शामिल रहेंगे, डांडिया के कलाकार गरबा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। एक ट्राले पर बॉडी बिल्डिंग के खिलाड़ी स्वस्थ्य शरीर, स्वस्थ मन, स्वस्थ सोच का संदेश देते चलेंगे। मल्लखंब खिलाड़ियों द्वारा मल्लखंब कला का प्रदर्शन किया जाएगा। एक सुसज्जित ट्राले पर राष्ट्रभक्ति की झांकी भी शामिल रहेगी। डी.जे पर युवाओं की टीम राष्ट्र भक्ति गीतों पर नाचते झुमते देश प्रेम का संदेश देते चलेंगे। पंजाब की गिद्धापार्टी भांगड़ा नृत्य करते चलेगी। शहर के कई पत्रकार बजरबट्टू के रूप में विशेष वेशभूषआ में रथ, ट्राले, बग्घी, घोड़े आदि पर सवार रहेंगे। यात्रा मार्ग पर आकर्षित आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। 


शोभायात्रा में 21 घोड़े, 11 ऊंट, 5 डीजे, 20 सुसज्जित रनगाड़े, 29 बैंड, 150 ढोल ताशे रहेंगे। यात्रा मार्ग पर 150 मंचों द्वारा हास्य व्यंग एवं मस्ती का माहौल में चाकलेट फिंगर, लालीपॉप आदि से स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा रात 8 बजे सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला से शुरू होकर छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज थाने के सामने पहुंचेगी। जहां पर बजरबट्टूओं एवं अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया जाएगा। शहर में अनुकरणीय कार्य करने वाले समाजसेवियों का शॉल श्रीफल से अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया जाएगा। समस्त बजरबट्टुओं में से किसी एक को महा बजरबट्टू की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में राजनेता भी शामिल होंगे।