खंडवा खरगोन से इंदौर आ रहा गांजा !

पुलिस की पूछताछ में अधिकतर आरोपियों ने बताया ठिकाने


शहर में गांजे की मांग खूब चल रही है | इंदौर में गांजे की तस्करी में पकड़ाने वाले अधिकतर आरोपी खंडवा या खरगोन के गांव से गांजा लाकर शहर में बेचने की बात पुलिस को बता रहे हैं | जल्द ही पुलिस वहां पर दबिश देगी दरअसल अभी-अभी इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस ने गांजा बेचने वाले आरोपी को पकड़ा था मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रीजनल पार्क के सामने दबिश दी यह निगरानी रखी गई दोपहिया वाहन से एक बोरे में आरोपी गांजा लेकर पहुंचे |


पुलिस ने उनका नाम बता पूछा तो सानी पिता मंसूरी (20) निवासी श्रमिक कॉलोनी राऊ और शाहरुख पिता अकबर मंसूरी (24 )  निवासी नारायण कॉलोनी धामनोद बताया जा रहा है | जांच की तो इनके पास से 3 किलो 300 ग्राम गांजा मिला थाने लाकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि खरगोन खंडवा जिले से यह गांजा इंदौर लाया जा रहा है |


-पहले ही पकड़ाएं


राजेंद्र नगर पुलिस को ही एक और सफलता मिली है | घटना के पहले ही पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलक सिटी  गार्डन के पास दो लड़के अवैध हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं | सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की तो आरोपी शाहरुख खान पिता रईस खान उम्र 23 साल की जांच की तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल , एक जिंदा कारतूस और वाहन जप्त किया गया | उसके साथ एक नाबालिग युवक था जिसके पास चाकू था |