*सहयोग का आग्रह*

साथियों,


आपको अवगत कराते हुए सन्तोष हो रहा है कि *स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश* और *संस्था दिव्य सार्थक* पिछले एक माह से इंदौर शहर में जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री वितरित कर रही है। अभी तक हम सभी साथी मिलकर करीब *500* जरूरतमन्दों को निःशुल्क सामग्री पहुँचा चुके हैं।भोजन सामग्री में आटा, दाल,तेल शक्कर, चावल,चाय पत्ती, मसाले,आलू-प्याज़ शामिल रहते हैं (सामान की सूची वस्तु की उपलब्धता पर निर्भर रहती है)  


साथियों के साथ यह सिलसिला आगे भी जारी रखने का इरादा है। इस कार्य में अभी दोनों संस्था के प्रमुख पदाधिकारी कमल कस्तूरी,गगन चतुर्वेदी,आकाश चौकसे,सोनाली यादव,डॉ.अर्पण जैन,बॉबी सलूजा, डॉ. हनीष अजमेरा आदि प्रण-प्राण से जुटे हुए हैं। अपने वाहन से सभी लोग शहर के अलग-अलग इलाके में जाकर विशेषकर मीडियाकर्मियों के परिजनों को यह सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य के अलावा सभी साथी उज्जैयनीय सेवा समिति (संयोजक:श्री घनश्याम पटेल, वरिष्ठ पत्रकार) के माध्यम से प्राप्त 400 दोपहर भोज पैकेट्स भी रोज़ाना निर्धनवर्ग को वितरित कर सन्तोष प्राप्त करते हैं।


आपसे या आपकी संस्था से अनुरोध है कि आगामी दिनों के लिये बनाए जाने वाले *1000* पैकेट्स के लिये हमें आपके सामर्थ  के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने का कष्ट करें। आपके पुनीत सहयोग से इस विषम काल में हम बेहद जरूरतमन्दों की मदद कर पाएंगे। पूण्य कमाने के अवसर को हाथ से ना जाने दीजिए और हां किसी दिन वक़्त निकाल कर हमारे साथ हमारे सेवा कार्य के साक्षी- सहभागी बनने की भावना रखें।


धन्यवाद सहित। आपके प्रत्युत्तर के इंतज़ार में...


*निवेदक*


*प्रवीण खारीवाल*
9425065556


*डॉ. अर्पण जैन*
9893877455


*सोनाली यादव*
9425900333


# 23 अप्रैल 2020 - इंदौर