*आलीराजपुर जिले में दो लोग ओर कोरोना पाजिटिव मिले*
,
*दोनों पहले कोरोना पाजिटिव मिले इंतजार खान के संपर्क में आए, एक भाबरा में तो दूसरा उदयगढ़ में निकला*,
*रात में कलेक्टर एसपी व मेडिकल टीम हरकत में आई, दोनों को जिला अस्पताल में लाकर किया गया आईसोलेटेड*
*अलीराजपुर न्यूज।*
जिले में कोरोना के दो ओर पाॅजिटिव निकले है। ये दोनों ही इंतजार खान के संपर्क में आने से कोरोना पाजिटिव निकले है। इंतजार खान के संपर्क में आने वाले कुल 41 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिनमें से दो की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। शेष की रिपोर्ट आना ओर बाकि है। इस प्रकार आलीराजपुर जिले में कोरोना मरीज का आंकड़ा अब 3 पर पहंुच गया है। अब इन दो लोगों के संपर्क में और कितने लोग आए है प्रशासन व मेडिकल टीम इसकी जांच में जुट गई है।
सीएमएचओ डाॅ प्रकाश ढोके ने अलीराजपुर न्यूज को बताया कि इंतजार खान के संपर्क में आने वाले दो लोग और कोरोना पाजिटिव पाए गए है। एक उदयगढ़ में ही उसके मकान में उपर रहने वाले किराएदार है तो दूसरा भाबरा में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग का ही कर्मचारी है जो कि इंतजार के भाई का मित्र है। डाॅ ढोके ने बताया कि अब सिर्फ यह संतोष की बात है कि जिले में कम्युनिटी रुप में कोरोना नहीं फैला है यह सिर्फ व्यक्तिगत संपर्क में आने से ही अन्य लोग संक्रमित हुए है। जिले में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने से जिले में कोरोना को लेकर अब नागरिक गण आशंकित भय से ग्रसित हो रहे है। पूरे जिले के गांव गांव में इस बात की जानकारी फैल चुकी है और जनता अब पूरी तरह से अपने अपने गांवों व नगर में घरों में दुबक कर ही रह रही है।
अलिराजपुर मे एक शिक्षक को कोरोना पाजीटिव निकलने के कारण मुख्यमंत्री के ध्यान मे बात लाई गई । मुख्यमंत्री ने तत्काल शिक्षकों की ड्यूटी कैंसिल करवाई।भोपाल में आदेश जारी। इंदौर में 450 शिक्षक लगे हैं स्वास्थ्य सर्वे कार्य में।