इन्दौर। रेड जोन में शामिल इंदौर में जांच को लेकर की जा रही गंभीर लापरवाही का एक और बडा मामला उजागर हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार *देव कुण्डल* की थर्ड कोरोना जांच रिपोर्ट 28 अप्रैल को नेगेटिव आई। जबकि 17 अप्रैल को लिए गए सेंपल की रिपोर्ट अब तक अटकी हुई है। उन्होने जब इसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि करीब 14 दिन पहले लिए गए उनके 2nd सेंपल का कहीं कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। यानी उक्त सेंपल *लापता* है। इस संबंध में उन्हें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हेल्थ ऑफिसर नीतिन गोठवाल ने बताया की आपके सेंपल की कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही है। यदि उक्त सेंपल की रिपोर्ट समय पर जारी हो जाती तो श्री कुण्डल 2 दिन पहले डिस्चार्ज हो गए होते। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है जिनके सेंपल या तो रिजेक्ट हो गए या मिसिंग हैं और वे परेशान हैं।
*देव कुण्डल की थर्ड रिपोर्ट नेगेटिव, सेकंड सेंपल लापता, रिहाई अटक गई*