*Breaking news*
धार। शहर में प्रशासन ने बढते मरीजों की संख्या के चलते लगाया तीन दिन का कर्फ्यू। लगातार बढ रहे थे कोरोना संक्रमण के मरीज। उक्त कर्फ्यू धार शहर में ही लागू होगा। रविवार से तीन दिन का रहेगा कर्फ्यू। कलेक्टर श्रीकांंत बनोठ ने की पृष्टि। अब सख्ती से पालन करवाया जायेगा लॉकडाऊन के नियमो का।