*डोनाल्ड ट्रंप का एलान 'नए लोगों को अमरीका में बसने की इजाज़त नहीं'*

अमरीकी समयानुसार सोमवार आधी रात को ट्रंप ने अमरीका में हर तरह के प्रवासन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया. यानी, कोई भी ग़ैर अमरीकी नागरिक अमरीका में फौरी तौर पर नहीं बस सकेगा.


ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके कई प्रमुख सलाहकार लंबे समय से प्रवासिवों के बसने को अमरीका के फ़ायदे नहीं बल्कि नुक़सान के तौर पर देखते आए हैं.
यही बात ट्रंप के ट्वीट की भाषा से भी साफ़ होती है. ट्रंप ने लिखा है कि उन्होंने यह फ़ैसला न सिर्फ़ अमरीका के लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर बल्कि ‘महान अमरीकी नागरिकों की नौकरियां बचाने’ के लिए भी लिया है.