फ़र्ज़ी पत्रकारों ने डीआईजी कलेक्टर टीआई की पहचान बताकर 50 हज़ार की डाली अड़ी।

भोपाल में क्राइम न्यूज़ के 4 पत्रकारों ने किराना व्यापारी को गुटका महंगा बेचने पर 50 हज़ार की अड़ी डाली।


अशोका गार्डन थाना के पास किराना व्यापारी की दुकान में जा कर गुटका महंगा बेचने के नाम पर टीआई, डीआईजी कलेक्टर की पहचान बताकर   एक फोन पर बुलाने का बोलकर डरा धमका कर पैसे ले गए।


सीसीटीवी में फ़र्ज़ी पत्रकारों द्वारा धमकाने अड़ीबाजी की  घटना कैद हुई।


4 फ़र्ज़ी पत्रकारों में एक मौलाना भी शामिल जो फ़र्ज़ी आईडी दिखाकर किराना व्यापारी को धमका रहा है।


किराना व्यापारी 8878592022