गांधी नगर।।कोरोना कहर के चलते गांधीनगर मैं एक परिवार में 15 दिन के अंदर दो भाइयों की मौत से पूरे गांधीनगर इलाके में सनसनी मची हुई है. 15 दिन पहले ईश्वर वर्मा की मृत्यु के बाद आज उनके बड़े भाई विजय वर्मा की भी मृत्यु हो गई है . ईश्वर वर्मा को कोरोनास वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था .ईश्वर वर्मा की शव यात्रा में गांधीनगर के 25 से अधिक लोग सम्मिलित थे पूर्व में उनकी प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव आई थी बाद में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पश्चात उनके भाई को भी 8 दिन बाद तकलीफ हुई है और परिवार के और अन्य आसपास के लोग जब उनके घर बैठने गए थे . इसके पश्चात उन सबको क्वॉरेंटाइन में किया जाना था . सोमवार को ईश्वर वर्मा के भाई विजय वर्मा को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन तबीयत बिगड़ने पर सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. इस संबंध में गांधीनगर पुलिस का यही कहना है कि ईश्वर वर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और जो आज सुबह विजय वर्मा की मौत हुई है उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई है. बरहाल 15 दिन के अंतराल में भाइयों की मौत से समूचे गांधीनगर के लोग सकते में हैं. ईश्वर वर्मा की शव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को अब कोरोना का डर सता रहा है।
*गांधीनगर में 15 दिन में दो भाइयों की मौत*