भोपाल। वैश्विक महामारी कोविङ 19 लाकङाउन के चलते शासन प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने एवं कर्मचारियों के वेतन कटौती नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थान माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। संस्थान के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया आमजन से घरों में रहने की अपील कर रहे है वही अपनी ही संस्था में नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे हैं,सूत्रों के अनुसार जान जोखिम में डालकर डायरेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के साथ अन्य प्रोफेसरों को भी बुलाया जा रहा है। श्रम एवं वित्त विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए है कि वैश्विक महामारी कोविङ 19 संकट समय में किसी की सर्विस ब्रेक नहीं की जाए पूरा वेतन दिया जाये, अपनी मनमर्जी करते हुए डायरेक्टर आर के पंडित ने शासकीय अवकाश अम्बेडकर जंयती के दिन अस्थाई कर्मचारियों के लिए आदेश निकाल दिया है कि नियोजन अवधि पूरी होने के बाद लाकङाउन समाप्त होने के बाद ही आगामी नियोजन की स्वीकृति दी जायेगी।इससे अस्थाई कर्मचारियों के जीवन यापन पर गहरा संकट मंङरा रहा है कि बिना वेतन के अब अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे।
ग्वालियर: MITS में लॉकडाउन का उल्लंघन! अस्थाई कर्मचारियों नियोजन पर लगाई रोक, नही मिल सकेगा वेतन।