भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 403 हो चुकी है। इनमें 31 मरीजों की मौत गई। भोपाल और इंदौर में के बाद अब कोरोनाछोटेशहरों में पैर पसार रहा है। दो दिनों में छोटे शहरों में करीब 24 केस सामने आए। आशंका है कि इन शहरों में सैंपल जांच का दायरा बढ़ने पर नए मरीज सामने आएंगे। छोटे शहरों में अभी जो संक्रमित मरीज मिले हैं, वे बीते 15 दिन में जमातियों के संपर्क में आए थे। यानी जमातियों ने यहां वायरस के करियर का काम किया। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कई जगह सिर्फ तब्लीगी जमातियों के कारण संक्रमण फैला। उनकी पहचान करने और अस्पताल पहुंचाने में ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए। अब भी कुछ जमाती इधर-उधर छिपे हैं। शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
इंदौर और भोपाल में में मरीजों की संख्या और इनके पड़ोसी जिलों में नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए गए हैं। 16 दिन से चले आ रहे लॉकडाउन से लोगों को जरूरत के सामान की दिक्कत आने लगी है। पूरे प्रदेश में लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है, लोग परेशान हैं।सरकार के जरूरी सामान की आपूर्ति में कमी नहीं होने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
भोपाल:चार दिन से सब्जी की सप्लाई नहीं हुई
शहर में कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने या उसे शेयर करने पर रोक लगाई है। आदेश के तहत जिले में सोशल मीडिया वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट, शेयर या लाइक करने पर प्रतिबंध होगा। वहीं, टोटल लॉकडाउन के कारण भोपाल के कई इलाकों में दूध की किल्लत हो रही है। चार दिन से सब्जी की सप्लाई नहीं हुई। घरों में किराने का सामान भी खत्म गया है।
इंदौर: एक दिन में 6 मौत, 40 पॉजिटिव
इंदौर में बुधवार को40 नए पॉजिटिव मरीज मिले और 6 लोगों की मौत हुई। पॉजिटिव में एक डॉक्टर और 11 माह का बच्चा भी है। शहर में अब 213 पॉजिटिव, जबकि 21 मृतक हो गए हैं। केवल 16 दिन में शहर में 5 से बढ़कर मरीज 200 पार हो गए। एक दिन में 40 पॉजिटिव मरीज और मौत का आंकड़ा भी अब तक का सर्वाधिक है। शहर के सुदामा नगर, रूपराम नगर, विंध्याचल नगर, छत्रीपुरा, प्रेम नगर, सीतलामाता बाजार में नए मरीज मिले हैं। महू एएसपी और जूनी इंदौर थाने के आरक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
उज्जैन: 15 में से 9 संक्रमित एक ही परिवार के
उज्जैन के रामप्रसाद भार्गव मार्ग पर रहने वाली जिस महिला की चार दिन पहले इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में मौत हुई, उनके भाई और भतीजे भी पॉजिटिव पाए हैं। उन्हें कोरोना का संक्रमण है। परिवार के 11 अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा एक सदस्य की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के 13 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से महिला के 35 साल के इंजीनियर भतीजे और 61 साल के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक ही परिवार के 3 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में जाकर दोबारा सर्वे किया है। यह क्षेत्र पहले ही सील कर दिया है। महिला के बड़े भतीजे की रिपोर्ट आना बाकी है।
छिंदवाड़ा: मृतक की बहन-बहनोई भी संक्रमित
जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक युवक की मौत हो चुकी है। तीन पॉजिटिव को आइसोलेशन में रखा गया है।बताया गया कि कोरोना से मरने वाले युवक के संपर्क में बड़ी बहन और जीजा आए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक के पिता की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ रहा किशनलाल इंदौर में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद छिंदवाड़ा आया था। यहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दो दिन बाद मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
बड़वानी: सेंधवा में अब तक 12 पॉजिटिव मिले
सेंधवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। अमन नगर में कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज मिलने के बाद सैंपल इंदौर भेजे गए थे। इनमें से बुधवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मिले। 8 खलवाड़ी मोहल्ला क्षेत्र के हैं जबकि एक स्वास्थ्य कर्मचारी है। इससे अस्पताल के कर्मचारी भी चिंतित हैं। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे पहले से ही निजी अस्पताल में क्वारैंटाइन हैं। वहीं, खंडवा में एक मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगाया गया।
संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल लेकर जा रही है।
होशंगाबाद: 48 घंटे में 6 कोरोना पॉजिटिव, 150 होम क्वारैंटाइन
इटारसी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है। बुधवार को पांच नए मरीज मिले।इटारसी के डॉक्टर हेडा की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई। यहीं जीन मोहल्ले में एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव पाए गए। परिवार के अलीगढ़ और इंदौर से संपर्क से आए मेहमानों के कारण स्वास्थ्य विभाग कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री पता करने में जुटा है। बताया जा रहा है कि जिस परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव मिले, उसके पुरुष सदस्य की एक हफ्ते पहले मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग मामला संदिग्ध मानकर चल रहा है। परिवार के सदस्य जिन लोगों को रिश्तेदार बता रहे हैं वे जमाती हो सकते हैं।
विदिशा: जमातियों के संपर्क में आई बच्ची संक्रमित मिली
गंजबासौदा की मकबरा मस्जिद के पास रहने वाली 8 साल की बालिका बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिली। यह बालिका भी जमातियों के संपर्क में आई थी। 22 मार्च को दिल्ली से आई 10 लोगों की जमात इसी परिवार में रुकी थी।इससे पहले सिरोंज में कोरोना का पहला मरीज मिला था। 3 दिनों के अंदर विदिशा जिले में बुधवार रात को कोरोना पॉजिटिव दूसरा मरीज मिला है। फिलहाल, गंजबासौदा में कर्फ्यू लगा दिया गया। यहां सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी। जमातियों के साथ आईं 5 महिलाएं बारदाना कारोबारी के घर पर ठहरी थीं। 5 अन्य पुरुष जमाती मकबरा मस्जिद में ठहरे थे जो कि इसी इलाके के वार्ड नंबर 16 में स्थित है।
खरगोन: शहर में 9 और गांव में तीन मरीज, 2 की मौत
शहर में अब तक 9 और जिले में तीन संक्रमित मिले है। इनमें एक 65 साल के पुरुष और 72 साल की महिला की जान गई है। जबकि तीन मरीज गांवों के हैं। पिछले 15 दिन में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित 1.30 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 117 सैंपल इंदौर भेजे गए। जिले में तीन गांव और शहर के सहकारनगर को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया है। इंदौर से तीन दिन में रिपोर्ट आती है। दोनों बुजुर्गों की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। खरगोन में इलाज की व्यवस्था न होने से सारे पॉजिटिव मरीज इंदौर रेफर किए जा रहे हैं। आगे मरीज बढ़ते हैं तो स्थानीय स्तर पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की समस्या होगी। इसलिए प्रशासन ने निजी डॉक्टरों से मदद मांगी है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर का कहना है कि अभी पॉजिटिव मरीज इंदौर भेज रहे हैं।
ग्वालियर: संक्रमितके मकान में रहने वाले भाई-बहन से डॉक्टर बोले- लक्षण दिखें, तब आना
जेएएच की स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वह आमखो स्थित न्यू विजय नगर में किराए से रहती हैं। ऐहतियात के तौर पर विजय नगर पूरी तरह लॉक कर दिया गया। यहां एंट्री पॉइंट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। मकान मालिक से पूछताछ की तो बोले कि उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोई नहीं आया। नर्स जिस कमरे में रहती हैं, उससे सटा एक और कमरा है, उसमें भाई-बहन रहते हैं। युवक ने बताया कि जब से नर्स कोरोना पॉजिटिव आई हैं, उन्हें डर सता रहा है। वह और उनकी बहन खुद चेकअप कराने के लिए जेएएच पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कहा- जब कुछ लक्षण दिखे तब चेकअप के लिए आना।
रायसेन: पहला कोरोना पॉजिटिव मिला, पूरा इलाका सील
शहर में कोरोना का पहला मरीज मिला है। इसके बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उसके परिवार के सदस्यों को भी घर से निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा ने बताया कि शहर के वार्ड क्रमांक 6 गवोईपुरा निवासी 45 साल का एक व्यक्ति मंगलवार सुबह सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। यहां पर उसे भर्ती कर लिया। कोरोना जैसे लक्षण होने पर उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए। बुधवार शाम को पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। उसे भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया है।
रायसेन में संदिग्ध मरीजों को दरगाह में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।
शिवपुरी: दो मरीज, 11 हजार से ज्यादा लोग क्वारैंटाइन
दुबई में इंजीनियर युवक 17 मार्च को शिवपुरी लौटा। यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह स्वस्थ है।दूसरा मरीज खनियाधाना का रहने वाला हैदराबाद से लौटा था। वह ट्रेन में इंडोनेशिया के लोगों के संपर्क में आने के बाद पाॅजिटिव हो गया। वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 11960 लोगों को होम क्वारैटाइन कराया है।शिवपुरी और खनियाधाना को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
शिवपुरी में नियमों का पालन नहीं करने वालों को पुलिस हिरासत में ले रही है।
रतलाम: पहला मरीज मिला, गुपचुप दफना दिया शव
इंदौर के एमवाय अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद शव को शनिवार को हाट की चौकी कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। बुधवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। लापरवाही यह रही कि कोरोना संदिग्ध होने के बाद एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने शव को परिवार को दे दिया। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर रतलाम पहुंचे और दफना दिया। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने पहले तो लोहार रोड सील कर दिया। परिवार समेत जनाजे में शामिल सभी 28 और अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया। देर रात तक इन सभी के साथ इनके संपर्क में आए 50 लोगों को मेडिकल कॉलेज में क्वारैंटाइन किया गया। इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग अन्य की तलाश कर रहा है।
मुरैना: दुबई से आए युवक की वजह से 13 लोग पॉजिटिव हुए
दुबई से आए वेटर ने मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर और धौलपुर जिले तक के लोगों को होम क्वारैंटाइन होने पर मजबूर कर दिया। 20 मार्च को उसके यहां मां की तेरहवीं में करीब 1200 लोग आए थे। अब तक मुरैना में कुल 13 पॉजिटिव मरीज हैं। इसमें युवक की पत्नी बच्चों के अलावा रिश्तेदार शामिल हैं। 76 लोग जिला अस्पताल में आइसोलेट और 32263 लोग होम क्वारैंटाइन हुए हैं। जिला अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो 3 छात्रावासों को आइसोलेशन वार्ड बनाएंगे।
मप्र में 403 कोरोना संक्रमित
मध्यप्रदेश में 403 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 213, भोपाल 95, मुरैना 13, उज्जैन 15, खरगोन 12, बड़वानी 12, जबलपुर 9, ग्वालियर 6, इटारसी 6, छिंदवाड़ा 4, खंडवा 5, देवास 3, शिवपुरी-विदिशा 2-2, कटनी, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 21, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम, देवास में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 21, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।