इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह पहुंचे टाटपट्टी बाखल । एरिये को किया जाएगा पूरी तरह सील। इस क्षेत्र से अब तक 82 लोगो को किया था क्वारनटीन जिसमें से 16 मिले है पॉजिटिव।
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन रखे नियंत्रण नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अरविंदो अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर लगे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ व अन्य लोगो के लिए ताली बजाकर अभिवादन किया साथ उन्होंने कहा कि मेंरे पास शब्द नहीं है , कि मै आपकी तारीफ किन शब्दों में करू क्योंकि आप अपने परिवार से दूर रहकर ऐसे लोगो की सेवाएं कर रहे है। उन मरीजों की सेवाएं कर रहे है जिनसे आज दुनिया घबरा रही है , पूर्णा के पेशेंट के पास लोग नहीं जा रहे है। लेकिन आप दिनरात उनकी सेवा में जुटे है, और उन्हें ठीक करके घरों तक पहुंचा रहे है। आप लोगो के लिए बहुत सारा अभिवादन बहुत सारी तालियां। इसके पश्चात् कैलाश वियवर्गीय इंदौर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पहुंचे वहां सबकी कुशलता की प्राथना की।।