इंदौर। पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघ के दिए गए सुझाव पर निगम का अमल शुरू। विगत दिनों पूर्व महापौर श्री मोघे ने कमिश्नर-प्रशासक आकाश त्रिपाठी को सुझाव दिया था कि सैनिटाइजर के साथ में मच्छरों की दवाई भी छिड़कना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि मलेरिया तेजी से फैलने की संभावना है और मलेरिया के लक्षण भी कुछ कुछ कोरोनावायरस जैसे है इसलिए यदि मलेरिया फैलता है और ग्रीन हॉस्पिटल में भी मरीज आएंगे तो अस्पताल वाले उन्हें भर्ती नहीं करेंगे और मरीज की मृत्यु होने की आशंका बढ़ जाएगी इसलिए मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरों की दवाई का भी छिड़काव करें ।
इसी तारतम्य में नगर निगम शहर ने कोरोना बचैव के लिए जहां सेनेटाइज का काम कर रहा है वहीं मच्छरो को लेकर भी अभियान छेडा है । बडे पैमाने पर मच्छर मारो दवाई का छिडकाव अभियान आरम्भ किया गया ।
नगर निगम के एडिशनल कमिशनर रजनीश कसेरा ने बताया कि कमिशनर आशीष सिंह के निर्देश पर निगम ने आज 20 कर्मचारियों की टीम तथा दो धुआं मशीन के साथ टाट पट्टी बाखल संपूर्ण लोधी पुरा नरसिंह बाजार कपड़ा मार्केट शीतला माता मार्केट मारोठिया बाजार सिलावट पुरा लोहार पट्टी बड़ा सराफा छोटा सराफा बर्तन बाजार बजाज खाना चौक सठ्ठा बाजार मालगंज क्षेत्र एमजी रोड मल्हारगंज में मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव और धुआं मशीन से धुआं किया गया।
इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघ के सुझाव पर निगम ने किया अमल।।