इंदौर में 13 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

  इंदौर , 


संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में कोरोना के खिलाफ हमारे संघर्ष अब कामयाबी की तरफ बढ़ रहे है । आज इंदौर में  कोरोंना के 9 पॉजिटिव मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इन 9 मरीजों में से 8 अरविंदो हॉस्पिटल में और 1 MRTB हॉस्पिटल में भर्ती है । संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी जी ने बताया है , कि पहली बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब प्रोटोकाल के तहत  आज इनका सेंपल पुनः द्वितीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है । यह सेंपल भी नेगेटिव प्राप्त होने पर इन सभी 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा । 


संभागायुक्त श्री आकाश जी त्रिपाठी जी बता रहे है , कि स्वस्थ हुए मरीजों के नाम सर्व श्री शब्बीर , कारण सिसोदिया , अंजू सिसोदिया , प्रहलाद अग्रवाल , जितेंद्र सिसोदिया , वजीर , सलमा और मोहम्मद सलीम है , ये सभी अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे। जबकि MRTB हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का नाम राजेश हैं। 


संभागायुक्त श्री राजेश  त्रिपाठी ने बताया है कि अभी चार और  पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है , इनके नाम क्रमशः सुषमा , सलोनी , अनुष्का और कनिष्का है। 


BHMRC ने इन 4 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अब स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।