*इंदौर में अवैध रूप से सब्जी बेच रहे थे, निगम ने की छापा मारी*

*इंदौर में अवैध रूप से सब्जी बेच रहे थे, निगम ने की छापा मारी*


इंदौर थाना राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी ने बताया नगर निगम के कर्मचारी पूरा प्रशासन 20 घंटे अपनी जान पर खेलकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और यह मंडी के दुकान वाले चोरी छुपे सब्जी टमाटर, बेच रहे थे, जिन्हें आज नगर निगम की टीम ने धर दबोचा और 4 व्हीलर जप्त कर एक आदमी को भी गिरफ्तार किया, साथ ही गोडाउन को भी सील कर दिया गया।