इंदौर/मध्यप्रदेश
स्वास्थ्य विभाग की सर्वे कर रही टीम पर पलासिया थाने के विनोबा नगर में हमला।
सर्वे टीम पर चाकू से हमला, बीच-बचाव में आए पड़ोसियों को लगा चाकू।
सर्वे टीम में डॉक्टर, टीचर,
पैरामेडिकल औए आशा कार्यकर्ता शामिल
पलासिया थाने पर एकत्रित हुए स्वाथ्यकर्मी।
सर्वे टीम पर हमला करने वाला शख्स गुंडा है।
गुंडे ने सर्वे टीम में शामिल शिक्षिका को झापड़ से मारा और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया।
सर्वे इंचार्ज आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रवीण चौरे ने घटना की पुष्टि की।