इंदौर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ साँची परिवार की दुग्ध समितियो के दुग्ध उत्पादक किसान भाई बहन एवं दुग्ध संघ के अधिकारी कर्मचारीयो ने अपना एक दिन का वेतन ,
दुग्ध संघ की और से कुल राशि 84 लाख 87 हजार पाच सो अड़सठ रु का चेक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मुख्यमंत्री राहत कोष में *24 अप्रैल शुक्रवार दोपहर 12 : 30 बजे कमिश्नर कार्यालय पर*
*मुख्य कार्य पालन अधिकारी ए एन द्विवेदी इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ साँची*
और *मोतीसिंह पटेल अध्यक्ष इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ साँची*
सम्भागआयुक्त, इन्दौर * आकाश त्रिपाठी* को भेंट करेंगे।