"कोरोना के खिलाफ जंग में ये 15 जिले महत्वपूर्ण हैं"

नई दिल्‍ली. नीति आयोग  के सीईओ अमिताभ कांत  ने सोमवार को कोरोना वायरस के हॉटस्‍पाट वाले शहरों के डाटा संबंधी एक ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने कहा, 'कोरोना के खिलाफ हमारी जंग में ये 15 जिले महत्‍वपूर्ण हैं. इन 15 जिलों में से 7 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है. इन सात जिलों में हम कितना अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं, हमारी सफलता उसी पर निर्भर करती है. हमें इन जिलों में आक्रामक तरीके से निगरानी, टेस्‍ट और इलाज पर ध्‍यान देना चाहिए. हमें यहां पर जंग जीतनी है.'