मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के दौरान देश और प्रदेश में औद्योगिक उत्पादों का सुगमता से परिवहन सुनिश्चित किया है। शासन ने अभी तक 1496 E-Pass जारी कर मालवाहक वाहनों को उत्पादों की ढुलाई की अनुमति दी है।
कोरोना संकट में औद्योगिक उत्पादनो के लिए जारी किये जा रहें है E - PASS