इंदौर। झोन 16 के झोनल अधिकारी परसराम आरोलिया पर बड़ी कार्यवाही की गई है। वे झोंन एरिया में काम नहीं कर रहे थे।
आज एडिशनल कमिश्नर रजनीश कसेरा को जानकारी मिली कि झोन 16 के अंतर्गत आम जनता को पहले से ही पीड़ा झेलना पड़ रही है और वर्तमान दौर में जनता को जो सुविधा निगम देने जा रहा है वह भी पूरी नहीं हो रही है। कसेरा ने झोंन 16 का आज दौरा कर अवस्था को जाना तो हालात खराब थे। कचरा गाड़ी के साथ राशन कि व्यवस्था पूरी नहीं की जा रही थी।
इसको लेकर झेड़ों परसराम आलोरिया का 7 दिन का वेतन काटने के आदेश कसेरा ने दिए है। उन्होंने बताया कि कहीं भी जनता को परेशानी आने नहीं दी जाएगी जो भी अफसर लापरवाही करेगे उन्हें बख्शा भी नहीं जायेगा।।