लॉक डाउन के 24 वे दिन देश के लिए 3 खुशखबरी।।

*लाँकडाउन का 24वां दिन देश के लिए तीन खुशखबरी लेकर आया है ....*


( 1 ) स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के मरीजों में 40 प्रतिशत की कमी आई है ....


( 2 ) डबलिंग रेट में भी कमी आई .... पहले  हर  ढाई दिन में कोरोना के मरीज डबल हो रहे थे अब 6.2 दिन में डबल हो रहे हैं ....


( 3 ) अब देश में 80 प्रतिशत केस ठीक हो रहे हैं .... जल्दी ही वैक्सीन लाने की तैयारी में भारत ... प्लाज्मा तकनीक से भी कोरोना टेस्ट शुरु कर दिए गए है .....।