लॉक डाउन के चलते बड़े पैमाने पर मजदूरों का हो रहा पलायन...

*देवास*
*Dewas walkthrough*


मुंबई से 5 दिन का सफर कर देवास पहुंचे मजदूर जा रहे हैं उत्तर प्रदेश...


मजदूरों में कोई आजमगढ़ का तो कोई जौनपुर का...
राशन पानी की किल्लत ने इन मजदूरों को पैदल ही अपने वतन की तरफ कुछ करने के लिए किया मजबूर....
इन मजदूरों को जो ठेकेदार मुंबई ले गया था वह लार्ड डाउन होते ही भाग खड़ा हुआ...
देवास पहुंचने पर देवास पुलिस ने इन्हें खाना खिलाया और पांच-सात करता है की संख्या में लंबी दूरी के चलने वाले ट्रकों में बिठाकर किया रवाना....
125 मजदूरों को कर चुके रवाना करीब 60- 70 मजदूर अभी भी शिप्रा ब्रिज पर वाहनों के इंतजार में बैठे....