मुख्यमंत्री शिवराज जी
यह दवाब है या एहसान कि लॉकडाउन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ २८ मार्च को स्टेट प्लेन से दिल्ली गये।
शिवराज सरकार की विशेष मदद से कमलनाथ टोटल लॉकडाउन में ४ बार दिल्ली गये ।
#कोरोना में जनता बंद है घरों में तो इतनी VVIP कृपा क्यों ? जनता को दवा पानी भोजन की समस्या झेलनी पड़ रही है और कोटा में युवा फँसे हैं वहीं कोरोना पर्यटन चल रहा था ।
शिवराज जी और कमलनाथ जी जवाब दे कि इन यात्राओं की अनुमति क्यों और किसने दी ?आख़िर यह रिश्ता क्या कहलाता है ?
अजय दुबे