मास्क की कमी को दूर करने का उपाय

*एक सुझाव*
अपना शहर रेडीमेड के व्यावसाय में पूरे देश में नम्बर वन है ।  अधिकारी यदि चाहे तो बड़े रेडीमेड व्यवसाय करने वालों की मदद लेकर बडी संख्या में मास्क बनवा सकती है । इसके लिए आवश्यक सामग्री बड़े कपडा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त कर उप्लब्ध करवा सकते हैं । शहर में  सिलाई के अनेक कारीगर हैं जो घर पर ही इस कार्य में नाम मात्र के मेहनताने के साथ मास्क तैयार करके दे सकते हैं इससे मास्क की कमी को दूर किया जा सकता है । 
सुझावकर्ता *जितेन्द्र मेश्राम पत्रकार*