मात्र 2 सेकंड में मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा बिजली बिल
-एन से प्रारंभ होगा शहर के उपभोक्ताओं का आईवीआरएस नंबर
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने स्वयं के बनाए नेक्स्ट जनरेशन बिलिंग सॉफ्टवेअर पर इंदौर शहर के बिलों के डाटा की शिफ्टिंग चालू कर दी है। इस माइग्रेशन प्रक्रिया के बाद मई से इंदौर शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को और भी कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। मात्र 2 सेकंड में बिल मोबाइल की स्क्रीन पर खुल जाएगा। 10 से 15 सेकंड में उपभोक्ता बिल भर भी सकेंगे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि नए बिलिंग सॉफ्टवेअर में 25 अप्रैल तक इंदौर शहर को छोड़कर शेष 14 सर्कल के करीब 47 लाख उपभोक्ताओं डाटा माइग्रेट हो चुका है। इन उपभोक्ताओं के 10 अंकों के ग्राहक संख्या नंबर अंग्रेजी अक्षर एन से प्रारंभ हो रहे हैं, इसके बाद 10 अंक है। श्री नरवाल ने बताया कि अब इंदौर के दक्षिण शहर संभाग के उपभोक्ताओं को नए बिलिंग सॉफ्टवेअर के साथ जोड़ा जा रहा है। यहां मई में जारी होने वाले बिल नए सॉफ्टवेअर से मिलेंगे। जून तक शहर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, मध्य संभाग के अन्य 5.15 लाख उपभोक्ता भी नए सॉफ्टवेअर से बिल प्राप्त करने लगेंगे। मप्रपक्षेविविकं के स्वयं के एनजीबी सॉफ्टवेअर का डाटा सेंटर इंदौर ही होने से मोबाइल पर पूरा बिल मात्र 2 सेकंड में खुलेगा। आगे जाकर इस सॉफ्टवेअर में सालभर के बिल एवं भुगतान संबंधी पास बुक को भी देखा जा सकेगा।