मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मंडी के बाहर जाकर भी गेहूं खरीद सकते हैं व्यापारी।।

*मंडी के बाहर जाकर भी गेंहू खरीद सकते हैं व्यापारी*
बीजेपी टॉस्क फोर्स की बैठक


भोपाल। आज बीजेपी  टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ प्रदेश में #COVID19 से संक्रमण की स्थिति, गरीबजनों को भोजन और राशन की आपूर्ति और आमजनों को सहायता से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की। 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- साथियों यथासंभव आपके जो सुझाव आए थे, उन पर अमल किया गया है। जो क्रियान्वित किए जा सकते थे,उस के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में वर्तमान में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और हम निरंतर टेस्ट की संख्या और स्वास्थ्य सुविधा भी बढ़ा रहे हैं। अब तक इंदौर में 4 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। 
पिछली बैठक में आपने टेस्टिंग लैब बढ़ाने का सुझाव दिया था, वर्तमान में 9 लैब कार्य कर रही हैं और कई निर्माण प्रक्रिया में हैं। मध्यप्रदेश में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। 246 #COVID19 केयर सेंटर, 63 डेडीकेटेड सेंटर और 25 डेडीकेटेड अस्पताल तथा 29 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड हैं। मध्यप्रदेश इस महामारी से लड़ने के लिए अब तैयार है। इंदौर के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सेवा भारती व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों का इस लड़ाई में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है, मैं आप सबके प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। इस युद्ध को जीतने तक हम सबको लड़ना होगा। अपने जीवन को खतरे में डालकर डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय सेवा कर रहे हैं। यही सबसे बड़े योद्धा हैं। ऐसे भाई-बहन जो मरीजों के क्लोज संपर्क में रहकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें 10 हजार रुपए सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे। 



मंडियों में भीड़ लगने से भी संक्रमण फैलने का डर है इसलिए हमने फैसला किया है कि व्यापारी मंडी के बाहर और किसान के घर जाकर भी खरीदी कर सकते हैं। एक दिन में ही 1 लाख 80 हज़ार मीट्रिक टन उपज व्यापारियों ने किसान के घर जाकर खरीदी की है। हम और आप पूरी शक्ति के साथ इस महामारी से लड़ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि यह लड़ाई हम सब जल्द ही जीत लेंगे।