नागपुर के अब्दुल लतीफ ने कोरोना छुपाकर अपने पूरे परिवार को संक्रमित किया।।

नागपुर के अब्दुल लतीफ़ ने कोरोना छुपाया. उनके मरने के बाद पता चला कि वो अपने बेटों, बहु, भाई, भाभी, बेटियों, दामाद, पोतों समेत पूरे कुनबे को इन्फ़ेक्शन दे गए. जो दोस्त मिले अनजाने में वो भी शिकार हुए. कुल 55 पोज़िटिव आ चुके और 144 की रिपोर्ट अभी आनी है बाकी है।