*नगर निगम द्वारा मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव*

*नगर निगम द्वारा मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव*


इंदौर। नगर निगम शहर में में कोरोना बचैव के लिए जहां सेनेटाइज का काम कर रहा है वहीं मच्छरो को लेकर भी अभियान छेडा है । बडे पैमाने पर मच्छर मारो दवाई का छिडकाव अभियान आरम्भ किया गया ।
नगर निगम के  एडिशनल कमिशनर रजनीश कसेरा ने बताया कि कमिशनर आशीष सिंह के निर्देश पर निगम ने आज 20 कर्मचारियों की टीम तथा दो धुआं मशीन के साथ टाट पट्टी बाखल संपूर्ण लोधी पुरा नरसिंह बाजार कपड़ा मार्केट शीतला माता मार्केट मारोठिया बाजार  सिलावट पुरा लोहार पट्टी  बड़ा सराफा छोटा सराफा बर्तन बाजार बजाज खाना चौक सठ्ठा  बाजार मालगंज क्षेत्र एमजी रोड  मल्हारगंज में  मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव और धुआं मशीन से   धुआं किया गया।