कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से संयम रखने और एहतियात बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन भोपाल के एक अस्पताल से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां भर्ती एक मरीज ने खुद अपना वीडियो बनाकर अजीब डिमांड की है. वीडियो में मरीज कह रहा है कि दाल-चावल नहीं खाऊंगा, चिकन-मुर्गा-मटन चाहिए.
भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में ये मरीज भर्ती है. वीडियो में खुद को वह सईद भोपाली बता रहा है. जारी वीडियो में उसने कहा, 'बीमारों का खाना खिला रहे हो और बीमार करोगे. दाल-चावल खाते-खाते हमारे मसूड़े सूख गए. सईद भोपाली है मेरा नाम, डेली मटन खाता हूं मैं. शेर की औलाद हूं, मिलिट्री मैन.'
आगे उसने कहा, 'यह खाना मैं नहीं खाऊंगा. जब तक बीमार था, मैंने खा लिया. अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. चिकन, मुर्गा, मछली, तंदूरी खाना खा लूंगा नहीं तो मैं छोड़ दूंगा खाना. घर से मंगवा लूंगा खाना. मैं खाने की बुराई नहीं कर रहा. खाना एक नंबर है, लेकिन मैं ये डेली नहीं खा सकता.'
वहीं, वायरल वीडियो के बारे में चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि ये शख्स उनके यहां भर्ती है और सोमवार को ही वीडियो बनाया है.
उन्होंने बताया कि नॉन वेजिटेरियन मरीजों के लिए जो प्रोटीन डाइट तय की है, उसमें रोज सुबह 2 अंडे, 1 गिलास दूध सुबह और 1 गिलास दूध शाम को दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें आधा लीटर दूध का पैकेट रोज दिया जाता है, ताकि पेशेंट दिन में चाय बना सकें. लेकिन इसके बावजूद इसने वीडियो बनाकर वायरल किया है।