*पद्मश्री जनक पलटा से मिले मंत्री श्री तुलसी सिलावट*

इन्दौर। जल संसाधन मंत्री  तुलसी सिलावट ने आज सायंकाल इंदौर में पद्मश्री सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री जनक पलटा से उनके गाँव सनावदिया में जाकर भेंट की। 


भेंट के दौरान उन्होंने कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की और उनके सुझाव लिए। सुश्री पलटा ने मंत्री श्री सिलावट से आग्रह किया कि गांवों से किसानों की सब्ज़ियों की बिक्री की उचित व्यवस्था हो और उन्हें अच्छा दाम मिले। उन्होंने मंत्री श्री सिलावट से यह भी आग्रह किया कि वे इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों से कहें कि सभी धर्मों के प्रमुख प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की जाए साथ ही ग्रामीण अंचल पर भी ज़िला प्रशासन ध्यान दें।


 इस बात पर भी चर्चा हुई कि सोशल मीडिया में भयभीत करने वाली ख़बरों को सख़्ती से रोका जाए और लोगों के मन से कोरोना के संदर्भ में उत्पन्न डर निकालने का प्रयास किया जाए। साथ ही इंदौर में आईआईटी, आईआईएम, प्रमुख विश्वविद्यालयों आदि से भी इस संबंध में चर्चा की जाए। समाज में दिव्यांग बुजुर्ग और बेसहारा लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री श्री सिलावट ने सभी सुझाव नोट किए और इन पर आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का पालन अवश्य करें।