*पैनिक मत होइए, इन नम्बर्स को।इस तरह समझे-*
आज कुल सैम्पल्स लिए और जांचे 356 MGM मेडिकल लैब में , उसमें से 22 सैम्पल्स पॉजिटिव निकले, शेष 334 नेगेटिव।
जो 1200 के लगभग सैंपल्स दिल्ली भेज गए थे परसों उनके बचे हुए 642 में से 222 पॉजिटिव निकले।
ये सभी 1200 लोग प्रशासन के द्वारा ऑलरेडी क़वारन्टीन हैं। जिनके प्राइमरी कॉन्टेक्ट भी क़वारन्टीन हैं।
इसमे कोई दो मत नही कि इंदौर को और अधिक संभालने और सचेत और घर मे ही रहने की।ज़रूरत है।
प्रार्थना करें कि अगले सप्ताह से यह सब सामान्य हो, प्रशासन, पोलिस और डॉक्टर मुस्तैदी से लगे हैं, सहयोग के अलावा कोई और समाधान नही।
*समीर शर्मा*