पत्रकार साथियों से स्टेट प्रेस क्लब , मध्यप्रदेश की अपील

 


*साहस और दुस्साहस में अंतर है, एक में जीवन है और दूसरे में जीवन जाने का खतरा।*
*समीर शर्मा*


प्रशासन अधिकारी, डॉक्टर, पुलिस और निगमकर्मियों के बाद पत्रकार मित्र ही हैं जो लगातार  दिन रात अपनी ड्यूटी सही खबरों को कवर करने, उन्हें न्यूज़ पेपर में छापने, चैनल पर चलाने के लिए कंटेंट इकट्ठा कर पहुंचा रहें हैं 
पर इस दौरान एक छोटी सी चूक जानलेवा होगी। संस्थान के पास दूसरा पत्रकार आ जायेगा पर आपके परिवार के पास दूसरा सदस्य नहीं। अतः सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है कि वे इन दिनों अपना पूरा ध्यान रखें । 


*हमें पता है कि हमारे कुछ पत्रकार मित्र भी इस संक्रमण का शिकार हो गए हैं।*


आपके लिए कुछ अध्ययन कर यह बातें कम्पाइल की हैं:



*पत्रकार साथी विशेष ध्यान रखें !  ये कुछ पॉइंट्स आपके लिए मददगार साबित होंगे*।  


1) PPE किट्स या फेशियल शील्ड के बिना रिपोर्टिंग न करें। 


2) अपने हाथों को सेनेटाइज़ करते रहें। 


3) किसी सामान, रेलिंग या वाहन को न छुएं।


4) अपने इक्विपमेंट कैमरा , बैटरी पैक्स, माइक आदि के हैंडल्स को सैनिटाइजर से साफ करते रहें। 


5) प्रिवेन्टिव मेजर्स के तौर पर क्लोरोक्वीन, होम्योपैथी की गोलियां ले लें। 


6) घर के खाने और पानी के अलावा बाहर का उपलब्ध कुछ न खाएं या पीएं। 


7) अधिकारियों, डॉक्टरों के इंटरव्यू लेते हुए उचित दूरी बनाए रखें। 


8) अल्टरनेटिव दिनों में शिफ्ट बदलते रहें ताकि बॉडी को पूर्ण आराम मिलता रहे। 


9) थर्मस में नींबू पानी या गर्म पानी रखें। 


10) सबसे पहले न्यूज़ फ़्लैश करने की बेवजह कंपीटिशन के चलते अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डाले, आपके पीछे आपका परिवार है जो आपसे ही चलता है। 


*समीर शर्मा*
9755012734