पीएम मोदी जी का देश के नाम संबोधन

*नई दिल्ली*


*पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन:*


नए हॉटस्पॉट का बढ़ना हमारे संघर्ष और हमारी मेहनत को और चुनौती देगा अगले 1 सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बड़ा ही जाएगी 20 अप्रैल तक हर कस्बे हर थाने हर जिले और हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा वहां लाख डाउन का कितना पालन हो रहा है उस क्षेत्र में कोरोना से खुद को कितना बचा है इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे जो अपने हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है पर यह अनुमति सशक्त होंगी बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे। 


सरकार इस बारे में कल एक विस्तृत गाइडलाइन भी जारी करेगी।


20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में छूट का प्रावधान गरीब साथियों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा ।


*पी एम मोदी जी की सात बातें--*


1--बुजुर्ग लोगो का ख्याल रखें, एक्स्ट्रा केयर करें


2--लॉक डाउन का पालन कर, घर मे बने हुए मास्क उपयोग करें


3--आयुष के निर्देशों का पालन करे,,गर्म पानी ,काढ़ा आदि पिएं


4--आरोग्य सेतु मोबायल एप इंस्टाल करें और प्रेरित करें।


5-- जितना हो सके उतने गरीब परिवारों की देखरेख करें, मदद करे।


6-- व्यवसाय उद्योगों में कर्मचारियों को नोकरी से न निकाले संवेदना रखें


7-- देश के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर,नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान,गौरव करें।
सात बातों में आपका साथ ही विजय पाने का मंत्र है।