राजस्थान में फंसे मजदूरों को रतलाम लाया गया

रतलाम( निप्र)राजस्थान के जेसलमेर, अलवर,,रामदेवरा आदि क्षेत्रों में फंसे लगभग पांच सो मजदूर स्त्री बच्चों को नयागांव बांर्डर से  14बसों द्बारा रतलाम लाया गया।
यह मजदूर आलोट,सैलाना, पिपलौदा, बाजना रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गोरव तिवारी  ने रावटी पंहुच कर इनसे चर्चा कर बाद में इन लोगों को अपने अपने घर भिजवाया।