*रायसेन में इलाज के समय दो भाईयो की हुई मौत*

रायसेन- इलाज के दौरान मृतक हुए दो सगे भाइयों में से एक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।
दूसरे म्रतक भाई की रिपोर्ट आना अभी बाकी।
पॉजिटिव रिपोर्ट आये युबक की दिनाँक 24 अप्रैल को और उसके भाई की आज 26 अप्रैल को हुई है म्रत्यु।
आज म्रत्यु हुए युबक की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी।
दोनों सगे भाइयों को 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को भोपाल किया था रेफर।
परिबार के सभी सदस्यों को कोरेन्टीन सेंटर भेजा गया।
रायसेन में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 27 जिसमें एक मरीज की हुई है म्रत्यु और एक मरीज हुआ है ठीक।
म्रत्यु हुए युबक की रिपोर्ट मौत होने के बाद आई है पॉजिटिव।
म्रतक परिबार में चार छोटे छोटे बच्चे।
सबसे छोटी नवजात बच्ची महज 12 दिन की है।
पॉजिटिव आये म्रतक की पत्नी को कोरोना संदिग्ध मानकर भोपाल के चिरायु अस्पताल में किया भर्ती।
रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शहर में लगाया अनिश्चित कालीन कर्फ्यू।