रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पचास बड़े डिफाल्टरों ( विलफुल डिफाल्टरों ) का ६८ हजार ६०७ करोड़ का ऋण माफ़ कर दिया है जिनमें पीएनबी घोटाले में फरार मेहुल चौकसी का भी नाम शामिल है।यह जानकारी बैंक ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी । आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने ५० बड़े डिफाल्टरों और १६ फरवरी तक उनके द्वारा लिए कर्ज की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी । राहुल गाँधी ने लोकसभा के बजट अधिवेशन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वितता राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से इस संदर्भ में सवाल पूछा था , तब दोनों मंत्रियो ने इसका जवाब नहीं दिया था । इसीलिए साकेत गोखले ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी । गोखले के मुताबिक आरबीआई के केंद्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारी अभय कुमार ने उनकी उनकी अर्जी के २४ अप्रेल को दिए जवाब में यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई है । ३० सितंबर तक के इस तरह के कर्ज माफ़ किए गए हैं ।
*रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ें डिफॉल्टरों का ऋण माफ किया*