तपस्वी डॉ अशोक मंडलेचा ने किया वर्षीतप का पारणा इंदौर से साध्वी श्री कीर्ति सुधा जी ने वीडियो कॉलिंग से मांगलिक सुनाई 

जावरा ( निप्र) तपस्वी डॉ अशोक मंडलेचा ( गौरव स्टूडियो) ने आचार्य श्रीमद् ऋषभचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब की प्रेरणा से अक्षय तृतीया की पावन बेला में वर्षीतप का पारणा अपनी माता श्रीमती रोशनदेवी स्वर्गीय श्री शांतिलाल  मंडलेचा के हाथों गन्ने का रस ग्रहण कर  किया l


लॉक डाउनलोड के मद्देनजर पुत्र सौरभ  एवं बहु श्रीमती श्वेता ने पारणा प्रक्रिया के पूर्व विधान का क्रियान्वयन किया l पारणा होने के पश्चात साध्वी श्री कंचन कुंवर जी महाराज साहब के सानिध्य ,साध्वी श्री सुधाजी महाराज साहब एवं साध्वी देशनाजी महाराज साहब की उपस्थिति में साध्वी श्री कीर्ति सुधाजी महाराज साहब ने इंदौर से वीडियो कॉलिंग कर डॉ अशोक मंडलेचा को मांगलिक श्रवण कराते हुए आशीर्वाद प्रदान किया l इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह  प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार ने महासभा की ओर से डॉ मंडलेचा का शाल , साफा ,श्रीफल ,मोती की माला एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया l
उल्लेखनीय है कि डॉ अशोक मंडलेचा ने दूसरी मर्तबा वर्षीतप का पारणा किया और संयोगवश इंदौर के इंदिरा समाजवादी नगर स्थानक में विराजित मंडलेचा परिवार की सांसारिक बेटी साध्वी श्री देशनाजी महाराज साहब ने भी वर्षीतप पारणा की अनुमोदना की l याद रहे 10 जनवरी 2010 को जावरा में मंडलेचा सपरिवार  द्वारा साध्वी देशनाजी को दीक्षा ग्रहण कराई गई थी l