*तेज होगा मध्य प्रदेश में औद्योगिक स्पंदन*  

#*JanSampark Indore*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में कोरोना की परिस्थितियों में पूरी सुरक्षा के साथ औद्योगिक गतिविधियों का स्पंदन भी बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सायंकाल चार बजे मध्य प्रदेश की सभी प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर के MD श्रीकुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि इस चर्चा में इंदौर के 15 प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्हें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा घर बैठे ही कॉन्फ्रेंसिंग हेतु लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके माध्यम से वे मुख्यमंत्री श्री चौहान से रूबरू हो सकेंगे।