*वल्लभ भवन एवं अन्य कार्यालयों में आज से कामकाज प्रारंभ* 

भोपाल। उपसचिव एवं उससे वरिष्ठ अघिकारी ने आज अपने-अपने कार्यालयों में कार्य प्रारंभ कर दिया है ।निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए 30% अधिकतम के  मान से रोस्टर अनुसार कार्यालय प्रमुख द्वारा ड्यूटी लगाई जाएगी।  
सुबह नगर निगम द्वारा सभी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन किया गया। कल से रोस्टर ड्यूटी अनुसार कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होना है।