वरिष्ठ पत्रकार स्व. शाहिद मिर्ज़ा की वालिदा राबिया बेगम का इंतकाल हो गया।

इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार स्व. शाहिद मिर्ज़ा की वालिदा राबिया बेगम(85)का आज इंतकाल हो गया। तीन दिन पूर्व उन्हें हार्ट की समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उनकी कोरोना जांच नेगेटिव आई थी। आज शाम उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। वे वरिष्ठ पत्रकार आरिफ मिर्ज़ा और रुकसाना मिर्ज़ा की वालिदा थीं।