* व्यवस्था सुधारने के लिये हरस्तर पर प्रयास जारी *

*पास होने के बाद भी सोच समझ कर बाहर निकले:मोघे*


इंदौर। कोरोना संक्रमण पर इंदौर और भोपाल के बढ़ते आंकड़ों ने सबकी चिंता भी बढ़ा दी है, इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर में जांच अधिक होने से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा अधिक नज़र आ रहा है।


श्री मोघे ने कहा कि इंदौर के हालात सुधारने के लिये प्रशासनिक अफसरों से भी जनप्रतिनिधि  व्यवस्था सुधारने के लिए सतत चर्चा कर रहे हैं।निजी अस्पतालों में आम मरीज़ों को आ रही दिक्कतों के संदर्भ में उन्होंने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों के सुझाव के बाद ही एआइसीटीएल में कॉल सेंटर बनाया गया है जहाँ समस्या का निराकरण किया जा रहा है। श्री मोघे ने आमजन से भी अपील की है कि वे  घरों में रहे बहुत अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही पास होने के बावजूद ही घर से बाहर निकले। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में जो टास्क फोर्स बनाया गया है उस समिति के  सदस्यों से भी चर्चा कर स्थितियों से अवगत करा रहे हैं उम्मीद है जनहित में जल्द ही स्थितियों में सुधार आएगा।