उद्योग संगठनों के साथ केबिनेट मंत्री सिलावट ने की चर्चा
- सुरक्षा के साथ उद्योगों को खोलने की मांग, सहयोग का आश्वासन
- आईपीपीएफ के प्रयास से प्रदेश स्तरीय चर्चा हुई
इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और इंदौर के प्रभारी श्री तुलसी सिलावट के साथ प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान लॉकडाउन के बाद प्रदेश में उद्योग कारख्रानों की समस्याओं और आर्थिक स्थिती, कर्मचारियों की उपस्थिती आदि विषय पर चर्चा की गई। इस मिटिंग को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम ने आयोजित किया था। इस मिटिंग में सीआईआई, आईपीपीएफ, लघु उद्योग भारती सहित इंदौर, भोपाल, मंडीदीप, देवास, रतलाम, गोविंदपुरा के विभिन्न औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।विडियो कान्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सिलावट ने कहा कि वे सभी समस्याओॆ के उचित निराकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेगें और सभी समस्याओ का निकारण करवाने का प्रयास करेगें।
विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन और कर्फ्यू में पुरे देश की औद्योगिक गतिविधि थमी हुई है। ऐसे में आम लोग भी आर्थिक संकट में आने लगे है। उद्योगपतियों पर वित्तीय संस्थानों और बैंक का दबाव, बैंक के देयक, कर्मचारियों की कमी, बिजली के बिल, कच्चे माल की उपलब्धता और तैयार माल को पंहुचाने का संकट सहित अनेक प्रकार की समस्याऐं है। इंदौर जैसे अधिक संक्रमण वाले जिलों में किसी भी प्रकार की छूट नही मिलने से स्थिती अधिक गंभीर है। ऐसे में राज्य शासन से चर्चा कर इन समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि प्रदेश के सबसे बडे प्लास्टिक उद्योग संगठन इंडियन प्लास्टपैक फोरम द्वारा औद्योगिक संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। इसके लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और इंदौर और सागर जिले के प्रभारी श्री तुलसी सिलावट जी के साथ प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। औद्योगिक संगठनों के साथ प्रदेश स्तरीय चर्चा विडियो कान्फ्रेंसिंग से हुई। इस चर्चा में श्री प्रवीण अग्रवाल सीआईआई- मप्र, श्री महेश गुप्ता लघु उद्योग भारती- प्रांताध्यक्ष, श्री राजीव अग्रवाल मंडीदीप औद्योगिक संगठन, श्री योगेश गोयल गोविंदपुरा औद्योगिक संगठन, श्री आरके माहेश्वरी मप्र रिप्रोसेस प्लास्टिक ग्रेन्युअल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, श्री अजित सिंह नारंग मालवा चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के सचिव श्री राम किशोर राठी, कोषाध्यक्ष श्री विकास बांगड सहित इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के कार्यकारिणी सदस्य श्री विवेक बंसल, श्री मेहुल ठक्कर, श्री सुभाष चतुर्वेदी, शोभित बर्मन, करणी सिंह कोठारी, व्रिजेश गांधी पुरे मध्यप्रदेश से इस चर्चा में शामिल हुए।