इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए प्रशासन ने कई ठोस कदम उठाये हैं। सरवटे बस स्टैंड से सटी दोनों सड़कें सील कर प्रशासन ने पहरा बिठा दिया है। क्षेत्र के 2 से ज्यादा होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
रेलवे ब्रिज से सरवटे की ओर जाने वाली सड़क के साथ ही सरवटे के सामने वाली सड़क जिस पर तमाम होटल और रेस्त्रां हैं, उस पर भी आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। इस रोड पर बैरिकेडिंग के साथ पुलिस ने पीपीई किट के साथ पहरा बैठा दिया है। एक अस्थायी टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी की जा रही है।