*(कोरोना उपडेट खरगोन ब्रेकिंग)*
आज पांच नए पॉजिटिव। प्राप्त जानकारी अनुसार आज शनिवार को खरगोन शहर के 5 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है। इनमें शिवशक्ति नगर की 11 वर्षीय बालिका और 16 वर्षीय बालक। कुंदा नगर की 26 वर्षीय युवती और 60 वर्षीय महिला तथा तवड़ी मोहल्ला की 34 वर्षीय युवती शामिल है। इस तरह अब खरगोन में कोरोना से कुल 78 संक्रमित मरीज हो गए है। जबकि आज दो मरीजो को डिस्चार्ज किया जाएगा।
*खरगोन में आज 5 व्यक्ति कोरो ना से संक्रमित हुए हैं*