*मीडिया से प्राप्त सुझाव मंत्री श्री सिलावट ने प्रशासन को सौंपें*

इंदौर।जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में लॉकडाउन के दौरान स्थानीय मीडिया के सहयोग की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जनहित के मुद्दों पर मीडिया ने विशेष तौर पर लिखा है जिनसे व्यवस्थाओं को सुधारने में मदद मिली है।  


श्री सिलावट ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से स्थानीय मीडिया से मिले सुझाव आज कलेक्टर को  सौंपे । उन्होंने कहा कि उनका विश्लेषण कर अमल करने से व्यवस्थाओं में और सुधार आ सकेगा।