*शहरवासियों को  अभी कुछ दिन और  लॉक डाउन में रहना होगा : गोपीकृष्ण नीमा* 

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष  गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कोरोना से बचाव के लिये 03 मई के बाद भी अभी कुछ दिन बढ़ाना पड़ेगा। किराने-सब्जी के अलावा अब अन्य आवश्यक वस्तुओं तथा फल की आपूर्ति आरम्भ करने के लिये प्रयास जारी।