असमंजस की स्थिति खत्म प्रदेश में उद्योग धंधों के होने लगी शुरुआत
कोरोना संक्रमण को फैलते देख मार्च के आखिरी सप्ताह में लॉक हुए उद्योग धंधों की शुरुआत अब होने लगी है |प्रशासनिक आदेश के बाद शहर और इससे लगा 40% हिस्सा खुल गया , औद्योगिक क्षेत्रों में 2 महीने से बंद पड़ी फैक्ट्रियों के ताले खुल गए | बायपास के बाद अब रिंग रोड के आसपास की दुकानों की रंगत लौट आई है | निर्माण कार्य शुरू होने की तैयारियां दिखने लगी है , मध्य शहर के बाजारों में भी कई व्यवसाय शुरू हो गए हैं | आवाजाही बढ़ गई है |
शहर के बाहरी बना निगम सीमा के 29 गांव में आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी गई है शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्र व अन्य बाजारों में ऑनलाइन काम शुरू हो गया है |कारोबारियों का कहना है यह अच्छी पहल है इससे माल की बुकिंग होने लगी है | बाहरी शहर में तो सभी सेवाएं सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शुरू हो गई है | देवी अहिल्या चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रमेश खंडेलवाल का कहना है जिलों में दुकान खोलने से शहर में मांग आने लगी है |
भोपाल में भी मिली राहत - अनलॉक के बीच का राजधानी में थोड़ी ढील मिलने पर राजधानी में अब जिंदगी पटरी पर आ रही है | प्रशासन द्वारा तय छह सेक्टरों में किराना , मेडिकल और डेयरी के हिसाब के साथ अन्य दुकानें भी खुल गई है | सरकारी कार्यालय खुल गए , निजी दफ्तर भी 33% स्टाफ के साथ काम करने लगा है , विभिन्न उद्योगों में भी उत्पादन शुरू हो गया है |
कॉलोनी की दुकानों पर लग रही भीड़ -
जबलपुर- यहां पर बाजार में दुकान तो नहीं खुली लेकिन कॉलोनी और मोहल्ले की दुकानों में चहल-पहल रही | छोटे-मोटे गारमेंट्स , किराना , मिठाई , बेकरी और इक्का-दुक्का आभूषण की दुकानें खुली रही | इलेक्ट्रॉनिक्स की होम डिलीवरी हुई |
72 दिन बाद लौटे शहर की रंगत
ग्वालियर - यहां पर प्रशासन ने अधिकांश दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है | सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे की छूट के साथ ही अधिक दुकानें खुल गई है कई बाजारों में लोगों ने जमकर खरीददारी भी की इसके चलते कई दुकानदारों के चेहरे खिल उठे |