चंदन नगर में एटीएम बूथ तोड़ने की वारदात


चंदन नगर के सहयोग नगर में देर रात दो बदमाशों ने एक एटीएम बूथ को तोड़ दिया लेकिन वे वारदात करते इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया | पुलिस अधीक्षक महेश जैन ने बताया कि घटना रात 3:00 बजे की है जब सहयोग नगर मेन रोड स्थित निजी बैंक का एटीएम बूथ चोरों ने तोड़ दिया | उसी दौरान चंदन नगर थाने के उपनिरीक्षक विरेंद्र बरखड़े एटीएम बूथ के सामने से गुजरे तो उनकी नजर चोरों पर पड़ गई इसी दौरान चोर भागने लगे बाद में पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा पास के नाले में कूद गया जवानों ने भी नाले में कूद कर उसे चोर को पकड़ लिया | चंदन नगर टीआई योगेश सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ाए चोरों से पूछताछ की जा रही है वहीं जिन पुलिसवालों ने अपनी जान जोखिम में डालकर चोरों को पकड़ा उनके कार्य से अधिकारियों को अवगत कराया गया और अधिकारी उन्हें जल्द ही इनाम देने की बात कह रहे हैं |उल्लेखनीय है कि शहर में एटीएम बूथों में पहले भी कई वारदात हो चुकी है कई गैंग ऐसी वारदातें करने के लिए शहर में सक्रिय है |