जब तोमर का हाथ है तो टोपी वाले क्या बिगाड़ लेंगे ?


घुमक्कड़ की सूचना को सही माना जाए तो कईयों का पेट दुख रहा है टोपी वाले ने तोमर का जन्मदिन क्यों मना लिया |बहरहाल नरेंद्र सिंह जी तोमर बेहद गंभीर राजनीतिज्ञ हैं नरेंद्रसिंह तोमर और गुप्ताजी ( मेढ़तवालजी ) ने साथ में काम किया है तोमर कि जब सालगिरह हुई तो उन्हें खून से तौला गया तो उसके पोस्टर जारी किए गए | पाठकों को जानकारी दे दूं कि तोमर उस शख्स का नाम है जिसने मुख्यमंत्री पद को ठुकरा दिया पहले मुख्यमंत्री पद उनके पास ही गया लेकिन उन्होंने विनम्र शब्दों में मनाकर शिवराज के पास भेज दिया |सुदर्शन गुप्ता पर मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस धारा लगाने से ही घबरा रही थी जैसे तैसे हल्की-फुल्की धारा लगा दी और कर्तव्य की इतिश्री कर दी | इंदौर में हर थाने में काम करने वाला रंगरूट भी इतना होशियार होता है उसे पता होता है कि  मोहल्ले में कितने चोर हैं और जेब किसने काटी है इसका पता होता है.......कहां कौन सी धारा लगाना है यह उसको ज्ञात है |अतः जो लोग सुदर्शन पर कार्यवाही का सपना देख रहे थे, वे देखते ही रह जाएंगे | जय चारभुजा की......|