जीतू जिराती को मिली हॉटपिपल्या सीट को जिताने की जिम्मेदारी !

भाजपा के दिग्गज नेता जीतू जिराती को आखिरकार जिम्मेदारी मिल ही गई......... काफी दिनों से उपेक्षित रहे जीतू जिराती को  आखिरकार  पार्टी के नेताओं ने काम दे ही दिया | उल्लेखनीय है कि जीतू पटवारी से जीतू जिराती चुनाव हार चुकेे हैं उसके बाद जीतू जिराती को पार्टी ने उपेक्षित व्यवहार करना शुरू कर दिया था जबकि राजनीति में हार जीत चलती रहती है |


 


 पाठकों को मैं जानकारी दे दूं कि जीतू जिराती को पूरे प्रदेश के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया था तथा दोहरी जिम्मेदारी दी गई थी इस वजह से वे अपने क्षेत्र में ज्यादा समय ना दे पाए और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का गुस्सा बन गए जीतू जिराती मध्य प्रदेश मैं कई सीटें तो जीता लाए लेकिन वह अपनी खुद की सीट नहीं बचा पाए दूसरी बार कार्यकर्ता वापस जीतू पटवारी के सामने जीतू जिराती को खड़ा करना चाहते थे इसके लिए एक कैंपेन भी चलाया गया था तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा था की यदि जिराती नहीं तो पटवारी फिर दूसरी बार जीत जाएंगे और हुआ भी यही |


 


 खाती समाज वाली इस  बाहुल्य सीट पर इस क्षेत्र के कार्यकर्ता किसी और को नहीं देखना चाहते हैं लेकिन ताई-भाई के झगड़े में यह सीट ताई के कोटे में दे दी गई और उन्होंने मधु वर्मा को यहां पर भेज दिया | जैसा की उम्मीद थी जनता मधु वर्मा को नकार देगी और हुआ भी यही जनता ने मधु वर्मा को नकार दिया | इस क्षेत्र की जनता या तो जीतू पटवारी को जिताना चाहती है या फिर जीतू जिराती को लेकिन यदि कोई दूसरा उम्मीदवार यहां पर आता है तो क्षेत्र की जनता उसे नकार देती है |